*चकिया पुलिस व स्वाट टीम ने 620 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब तस्करी रोकथाम अभियान के तहत चकिया कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच और चकिया पुलिस की संयुक्त टीम ने शिकारगंज के राजा साहब के पोखरे के पास से हरियाणा नंबर के ट्रक (HR47C1978) में छिपाकर ले जाई जा रही 620 पेटी (5518.8 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।

ट्रक चालक मोहन श्याम (45) निवासी मथुरा को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि ट्रक मालिक रविंदर सिंह के साथ वह फर्जी बिल्टी पर शराब तस्करी करता था। वह मुर्गी दाना बताकर कागजात दिखाता और पुलिस चेकिंग से बच जाता था। पंजाब से सस्ती शराब लाकर बिहार में महंगे दाम पर बेचने का कारोबार करता था। अभियुक्त ने बताया कि शराब हरियाणा, दिल्ली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र और झारखंड के रास्ते बिहार पहुंचाई जाती थी।

चकिया पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह सफलता क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के निर्देशन में थानाध्यक्ष अतुल कुमार और क्राइम ब्रांच प्रभारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में मिली।इस मामले में पुलिस अवैध तस्करी के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और ट्रक मालिक रविंदर सिंह की तलाश जारी है।

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

और पढ़ें