@09454200340खबर जनपद मिर्जापुर के शक्तेशगढ़ आश्रम से है जहां आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भगवान श्री स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं का तांदा दिखाई दिया,
तो वही श्रद्धालुओं के इलाज के लिए जनपद चंदौली में स्थित हरिओम हॉस्पिटल के तरफ से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
इसमें दवा के साथ मेडिकल में निम्न जांच मुक्त में कराई गई जिसमें कोलेस्ट्रॉल, शुगर, ब्लड प्रेशर ,पल्स एवं ऑक्सीजन के साथ अन्य रोगों का मुक्त में जांच कराया गया साथ ही दवा भी सभी श्रद्धालुओं को मुक्त में दिया गया
,वहीं जनपद चंदौली में स्थित हरि ओम हॉस्पिटल का इस नेक कार्य के लिए सभी श्रद्धालुओं ने सादर अभिनंदन किया, वही इस विषय पर हरिओम हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर विवेक सिंह ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल के तरफ से हर साल गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान श्री स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के आशीर्वाद से निःशुल्क में चिकित्सा शिविर लगाई जाती है इसमें सभी श्रद्धालु लाभ लेते हैं!
खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें ,धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ( मैनेजिंग डायरेक्टर भारत टीवी 24×7 मो0 09454200340) -एवं खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए बैल आइकन को दबाए साथ ही चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करें धन्यवाद☺️☺️
