@9454200340
खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र से है जहाँ सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर के सूचना पर बड़ी कामयाबी मिली- हम आपको बता दें गाजीपुर निवासी राजू यादव जो पेशे से एक बड़ा अपराधी और तस्कर है जो मध्य प्रदेश के खंडवा से पांच पिस्तौल व मैगजीन खरीद कर उसे ऊंचे दाम बचने के लिए जनपद चंदौली आया था और जगदीश सराय ओवर ब्रिज के पास किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा था..

मुखबिर सूचना पर सदर कोतवाली इंस्पेक्टर गगन राज सिंह व स्वाट प्रभारी अपने फोर्स के साथ उसकी घेराबंदी कर देते हैं उसके बाद उसे पिस्टल एवं मैगजीन के साथ पकड़ लेते हैं –

अपराधी राजू यादव की आपराधिक इतिहास की बात कर तो इस पर पूर्व से कई सारे बड़े पैमाने में कई जनपदों में आपराधिक मुकदमा दर्ज है
