@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।खबर जनपद चंदौली के कोतवाली चकिया के ग्राम सभा दिरेहु से है जहाँ अपने बेटी के खोज- बिन से कोतवाली चकिया से आस हार चुके पिता रामजतन निवासी दिरेहु आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय चंदौली पहुंचे।।
और उन्होंने पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने बताया कि मेरी बेटी को मेरे भांजे धरमु व ग्राम प्रधान बाबूलाल द्वारा पहले तो मेरे सामने अगवा किया गया फिर बाद में उसे कहीं ले जाकर बेच दिया गया है इसकी शिकायत मैंने कोतवाली चकिया पर भी किया है ,लेकिन इंस्पेक्टर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।।
जिससे आज हार कर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा हूं और पुलिस अधीक्षक द्वारा मुझसे कहा गया कि इसमें मेरी पूरी मदद की जाएगी।।
जब इस विषय पर मैंने कोतवाल चकिया अतुल प्रजापति से बात किया तो उन्होंने बताया कि लड़की के पिता जी द्वारा कहा गया कि मेरा भांजा और ग्राम प्रधान लड़की को साईकिल से लेकर गए थे , जब हमने इस विषय पर वही लोकेशन व उसी डेट का सीसीटीवी फुटेज निकाला तो उसमें लड़की के पिता जी का भांजा अकेले साईकिल से जाता दिख रहा है,और उन्होंने कहा कि लड़की कुछ मानसिक विक्षिप्त है फिलहाल हम जांच कर रहे है और लड़की की खोजबीन जारी है यदि क्योइ दोषी होगा तो उसे छोड़ा नही जायेगा।।जिससे उग्र आकर आज मैं पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया हूं ।लड़की के पिता रामजतन ने मीडिया को बताया कि मेरी बेटी को मेरे भांजे और ग्राम प्रधान द्वारा अगवा करके बेच दिया गया है जिसकी मैंने लिखीत शिकायत चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति को भी दिया है,लेकिन आज तक कोतवाल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
