एक बार फिर उठे चन्दौली पुलिस के कार्य शैली पर सवाल,हौसला बुलंद चोरों ने चौकी के पास से उड़ाए कई लाख के माल…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता

खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र से जहां आज कस्बा चौकी के बगल से सर्राफा दुकान से चोरों ने करीब 25 लाख के समान पर हाथ साफ कर दिया।

Oplus_131072

हम आपको बता दें दुकान के पीछे से शेन्धमारी कर दुकान में चोरों ने एंट्री किया और दुकान में रखें अलमारी को तोड़कर करीब 9 किलो चांदी व 200 ग्राम सोना और 35000 नगद रुपए चोर ले उड़े…..

Oplus_131072

बड़ा सवाल यह है कि पास में चौकी होते हुए चोरों का इतना बड़ा हौसला बुलंद कहीं न कहीं चंदौली पुलिस पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है।।

Oplus_131072

हालांकि चोरों की कुछ मोमेंट दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिससे उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है,वही इस विषय पर सदर कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने कहा कि हम लोग सभी एंगल से काम कर रहे है चोर जल्द पुलिस के कब्जे में होंगे।।

Oplus_131072

 

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

और पढ़ें