@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता
खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र से जहां आज कस्बा चौकी के बगल से सर्राफा दुकान से चोरों ने करीब 25 लाख के समान पर हाथ साफ कर दिया।

हम आपको बता दें दुकान के पीछे से शेन्धमारी कर दुकान में चोरों ने एंट्री किया और दुकान में रखें अलमारी को तोड़कर करीब 9 किलो चांदी व 200 ग्राम सोना और 35000 नगद रुपए चोर ले उड़े…..

बड़ा सवाल यह है कि पास में चौकी होते हुए चोरों का इतना बड़ा हौसला बुलंद कहीं न कहीं चंदौली पुलिस पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है।।

हालांकि चोरों की कुछ मोमेंट दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिससे उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है,वही इस विषय पर सदर कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने कहा कि हम लोग सभी एंगल से काम कर रहे है चोर जल्द पुलिस के कब्जे में होंगे।।

