@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता
मुगलसराय व स्वाट की टीम ने मिलकर कार्यवाही में 48 घण्टे में वृद्ध महिला के हत्या का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके निशानदेही पर खलबट्टे का रॉड व महिला का रक्त रंजित कपड़ा बरामद किया है।
हत्यारोपी ने बताया कि घटना शराब खरीदने को लेकर हुआ।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने हत्या का खुलासा करते हुए पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि।
पहले क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री होती थी। 27 दिसम्बर की रात्रि हत्यारोपी हिमांशु गुप्ता 03.00 बजे के बीच हीरावती देवी (65) के यहां शराब लेने गया था। जो पहले से ही नशे में था। महिला ने उससे कहा की अब वह शराब नहीं बेचती। इसपर महिला से बहस हो गया। इसी में महिला ने पहले हिमांशु को धक्का दे दिया। इसपर हिमांशु ने पास स्थित खलबट्टे की रॉड से महिला के सिर पर प्रहार कर दिया।
